OpenAI का Codex क्या है और कैसे करता है काम? जानिए Coding के क्षेत्र में बड़ी क्रांति क्या IT में खा जाएगा कई नौकरियां
OpenAI Codex in ChatGPT: OpenAI ने ChatGPT में Codex को इंटीग्रेट कर दिया है, जिससे अब यूज़र्स सीधे कोडिंग, डिबगिंग और टेस्टिंग जैसे काम ChatGPT में ही कर सकते हैं. यूज़र Code बटन के ज़रिए कोई भी टास्क असाइन कर सकते हैं और Ask से कोडबेस से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. Codex न सिर्फ़ कोड लिखता है, बल्कि टेस्ट रन करता है, लिंटिंग करता है और सभी बदलावों का रिकॉर्ड भी देता है ताकि ट्रांसपेरेंसी बनी रहे.

OpenAI Codex in ChatGPT: अब ChatGPT यूज़र्स के लिए कोडिंग से जुड़ा काम करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है. OpenAI ने अपने प्लेटफॉर्म में Codex को इंटीग्रेट किया है, जिसे आप अब सीधे ChatGPT के साइडबार से एक्सेस कर सकते हैं. इसके ज़रिए आप अपने कोडिंग टास्क को एक प्रॉम्प्ट के जरिए असाइन कर सकते हैं और Code बटन पर क्लिक करके Codex से आउटपुट पा सकते हैं.
कोडिंग की दुनिया में यह एक बड़ा बदलाव है और इस क्रांति का नेतृत्व कर रहा है OpenAI का ChatGPT. अब ChatGPT में Codex को इंटीग्रेट कर दिया गया है, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की प्रक्रिया को पूरी तरह बदल सकता है. यह फीचर डेवलपर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा है क्योंकि अब कोड लिखना, टेस्ट करना और डिबग करना सिर्फ कुछ क्लिक की बात रह गई है.
00:00 Introducing Codex
01:38 Setup and kicking off tasks
05:05 Environments
07:20 Guiding Codex with a Markdown file
12:00 The Codex origin story
14:25 Verifying and reviewing Codex tasks
17:28 Using Codex at OpenAI
20:48 Availability via ChatGPT
21:22 Roadmap and Codex CLI… pic.twitter.com/fqNvGwW8UQ
क्या है Codex और कैसे करता है काम?
Codex एक एडवांस्ड AI मॉडल है जो प्रोग्रामिंग टास्क को ऑटोमेट करता है. अब आप न सिर्फ़ इससे नया कोड लिखवा सकते हैं, बल्कि अपने मौजूदा कोडबेस से जुड़े सवाल भी Ask बटन की मदद से पूछ सकते हैं. हर कोडिंग टास्क एक अलग और सुरक्षित वर्चुअल एनवायरमेंट में प्रोसेस होता है, जिसमें आपका पूरा कोडबेस पहले से लोड किया गया होता है.
इससे Codex कोड फ़ाइलों को पढ़ सकता है, उनमें बदलाव कर सकता है और ज़रूरी कमांड्स चला सकता है, जैसे कि:
- टेस्ट रन करना
- लिंटिंग टूल्स चलाना
- टाइप चेकिंग
घंटों का काम मिनटों में
टास्क की जटिलता के आधार पर उसे पूरा करने में 1 से 30 मिनट का समय लग सकता है. खास बात ये है कि आप Codex के काम की प्रगति रियल टाइम में मॉनिटर कर सकते हैं.
Codex के रिज़ल्ट्स होते हैं ट्रैक करने योग्य
जब Codex किसी टास्क को पूरा करता है तो वो सारे बदलाव एक सिंगल कमिट के रूप में सेव करता है. इसके साथ ही यह सबूत भी देता है — जैसे टर्मिनल लॉग्स और टेस्ट आउटपुट्स — ताकि आप हर एक स्टेप को ट्रेस कर सकें और देख सकें कि क्या-क्या बदला गया है.
यूज़र चाहें तो:
- रिज़ल्ट्स का रिव्यू भी कर सकते हैं.
- ज़रूरत हो तो बदलाव रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
- GitHub पर डायरेक्ट Pull Request बना सकते हैं.
- या अपने लोकल डेवेलपमेंट एनवायरमेंट में बदलाव इंटीग्रेट कर सकते हैं.
- Codex को अपने डेवेलपमेंट एनवायरमेंट से करें कस्टमाइज़
Coding के क्षेत्र में बड़ी क्रांति
ChatGPT में आप Codex के वर्चुअल एनवायरमेंट को इस तरह कस्टमाइज़ कर सकते हैं कि वह आपके रियल डेवेलपमेंट एनवायरमेंट जैसा ही काम करे. इससे Codex की परफॉर्मेंस और आउटपुट क्वालिटी दोनों में काफी सुधार आता है.
ChatGPT में Codex का इंटीग्रेशन डेवेलपर्स के लिए एक बड़ा बदलाव है. अब कोडिंग, डिबगिंग और टेस्टिंग जैसे कामों में समय की बचत होगी और क्वालिटी भी बेहतर होगी. यह फीचर उन सभी के लिए बेहद उपयोगी है जो AI की मदद से अपने डेवलपमेंट वर्कफ़्लो को स्मार्ट और एफिशिएंट बनाना चाहते हैं.
क्या IT क्षेत्र में नौकरियों के लिए खतरा
AI के जरिए कोडिंग का काम पहले से भी चल रहा है, लेकिन ChatGPT में Codex के जरिए OpenAI ने जिस सटिकता का दावा किया है. वह वाकई में भविष्य में नोकरियों को लेकर खतरे की घंटी है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी इसे पूरी तरह से पुख्ता होने में समय लगेगा. इसके काम करने के तौर तरीकों पर निर्भर करेगा कि आखिर ये अपने काम के जरिए लोगों को रिप्लेस कर सकेंगा या फिर नहीं.
ये भी देखिए: अब ChatGPT से कर पाएंगे शॉपिंग, रिव्यू से लेकर बेस्ट सेलर तक की मिलेगी जानकारी, जानिए OpenAI ने क्या-क्या बदला