Sanjay Saraogi कौन हैं, जिन्हें बनाया गया बिहार BJP का नया चीफ? जानें दरभंगा के विधायक के बारे में सबकुछ
संजय सराओगी को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे दरभंगा के छह बार के विधायक और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति से पार्टी में नई ऊर्जा और रणनीतिक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.
Bihar BJP President Sanjay Saraogi: सोमवार, 15 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संजय सराओगी को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. वे वर्तमान अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल की जगह लेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस नियुक्ति की जानकारी दी और कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
संजय सराओगी कौन हैं?
संजय सराओगी दरभंगा के छह बार के विधायक और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं. उनकी राजनीतिक यात्रा छात्र राजनीति से शुरू हुई. उन्होंने लगभग दस वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ सक्रिय भूमिका निभाई और कई संगठनात्मक जिम्मेदारियां संभाली.
बीजेपी में सफर
1999 में संजय सराओगी जिला सचिव के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) से जुड़े. 2001 में वे दरभंगा सिटी मंडल बीजेपी के अध्यक्ष बने. 2002 में दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 6 से उन्हें पार्षद चुना गया. 2003 में वे दरभंगा जिला बीजेपी के महासचिव बने.
विधायक के रूप में रिकॉर्ड
संजय सराओगी ने पहली बार फरवरी 2005 में दरभंगा सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर बिहार विधान सभा में कदम रखा. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार मोहम्मद मुमताज को 14,188 मतों से हराया. इसके बाद उन्होंने लगातार छह बार विधानसभा चुनाव जीते: अक्टूबर 2005, 2010, 2015, 2020 और 2025.
2010 में उन्होंने RJD के सुल्तान अहमद को 27,554 वोटों से हराया. 2015 में ओम प्रकाश खेरिया और 2020 में अमरनाथ गामी को हराया. 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उमेश सहानी को 24,593 वोटों से मात दी.
सरकारी और संगठनात्मक भूमिका
2017 में वे बिहार विधानसभा की अनुमानों की समिति के अध्यक्ष रहे. फरवरी 2025 से वे बिहार सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वे बिहार राज्य बीजेपी गाय संरक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक और राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य रह चुके हैं.
शिक्षा और व्यक्तिगत जीवन
संजय सराओगी का जन्म 28 अगस्त 1969 को दरभंगा, बिहार में हुआ. उन्होंने वाणिज्य में स्नातकोत्तर (M.Com) और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में डिग्री प्राप्त की है। वे वैश्य समुदाय से संबंधित हैं.
संजय सराओगी की राजनीति में निरंतर सफलता और संगठनात्मक अनुभव उन्हें बिहार बीजेपी के नेतृत्व के लिए मजबूत दावेदार बनाते हैं. उनकी नियुक्ति से पार्टी में नई ऊर्जा और रणनीतिक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी देखिए:
'यह देश मुझे घर जैसा लगता है क्योंकि...', इथियोपिया की संसद में पीएम मोदी ने ऐसे क्यों कहा? |










