BREAKING:
PM Modi ने शशि थरूर 6 सांसदों का बना दिया सुपर लीडर, कैसे एक बार फिर से कांग्रेस के साथ हो गया खेला?       SBI Recruitment 2025: SBI ने CBO के लिए निकाली 2,964 पदों पर भर्ती, यहां जानिए कैसे अप्लाई करें से लेकर पूरी डिटेल       OpenAI का Codex क्या है और कैसे करता है काम? जानिए Coding के क्षेत्र में बड़ी क्रांति क्या IT में खा जाएगा कई नौकरियां       लंच आवर फेसलिफ्ट क्या है, जिससे खत्म हो जाती है चेहरे की झुर्रियां?       Aaj ka Rashifal 17 May 2025: पॉजिटिव सोच से खुलेगा तरक्की का रास्ता, जानें क्या कहते हैं सितारे       गायत्री हजारिका कौन थी, जिन्होंने महज 44 साल की उम्र में ली अंतिम सांस? असम के सांस्कृतिक और संगीत की विरासत       आ गया फिर से Covid-19 वायरस! एशिया के इन देशों में तेजी से बढ़ रहे मामले, क्या भारत को भी सतर्क रहने की है जरूरत?       ड्रोन हो या मिसाइल, AI से सब तबाह! भारत ने पाकिस्तान के हमलों को विफल करने के लिए कैसे नए युग की युद्ध तकनीक का किया इस्तेमाल?       Jr. NTR के बर्थडे पर 'War 2'! Hrithik Roshan और YRF Spy Universe की अगली फिल्म की तारीख पर आया बड़ा खुलासा       Tim Cook कौन हैं, जिन्हें प्रेसिडेंट ट्रम्प ने दी हिदायत? जानिए Apple के CEO के बारे कुछ अनजानी बातें      

लंच आवर फेसलिफ्ट क्या है, जिससे खत्म हो जाती है चेहरे की झुर्रियां?

Lunch Hour Face-Lift: 30 की उम्र के बाद चेहरे पर उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां और बारीक रेखाएं दिखने लगती हैं. ऐसे में बिना सर्जरी वाला 'लंच ऑवर फेसलिफ्ट' एक फास्ट और असरदार तरीका है जो चेहरे को टाइट और जवां बनाता है. यह ट्रीटमेंट सिर्फ 30-60 मिनट में किया जा सकता है और इसमें थ्रेड लिफ्ट, HIFU और स्किन रीसर्फेसिंग जैसी तकनीकें शामिल होती हैं.

Lunch Hour Face-Lift: इंसान हमेशा खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन एक उम्र के बाद झुर्रियां और महीन रेखाएं जैसे बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगते हैं. इसे खत्म करने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते है. इन्हीं में से एक कारागार उपाय है लंच आवर फेसलिफ्ट. 

यह एक न्यूनतम आक्रामक कॉस्मेटिक इलाज है जो आपको तरोताजा कर देता है और आपकी त्वचा को कुछ ही समय में जवां और कसा हुआ बना देता है. ये आपको फिर से ताजा महसूस कराता है. तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि लंच आवर फेसलिफ्ट क्या है...

लंच आवर फेसलिफ्ट क्या है?

जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, दो प्रोटीनों का उत्पादन कम होने लगता है जो स्वाभाविक रूप से आपकी त्वचा को कोमल और चिकनी बनाए रखने में मदद करते हैं - कोलेजन और इलास्टिन - कम होने लगते हैं. अमेरिकन बोर्ड ऑफ कॉस्मेटिक सर्जरी के अनुसार, इन प्रोटीनों की कमी से चेहरे, गर्दन और शरीर की त्वचा ढीली पड़ सकती है. यहीं पर लंच आवर फेस-लिफ्ट जैसी प्रक्रियाएं आती हैं.

इसका वास्तव में यह मतलब नहीं है कि कोई व्यक्ति सलाद के ऊपर स्केलपेल से आपका चेहरा उठाएगा, बल्कि यह एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग एक गैर-सर्जिकल उपचार का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो ढीली त्वचा, महीन रेखाओं और लोच के नुकसान को लक्षित करता है.

कौन-कौन से ट्रीटमेंट आते हैं Lunch Hour Facelift में?

Lunch Hour Facelift के कई विकल्प होते हैं, जैसे:

  • थ्रेड लिफ्ट (Thread Lift)
  • हाई-इंटेंसिटी फोकस्ड अल्ट्रासाउंड (HIFU)
  • स्किन रीसर्फेसिंग
  • PRX-T33 या PRX-Plus जैसे केमिकल स्किन ट्रीटमेंट्स

Lunch Hour Facelift की खासियत:

  • नॉन-सर्जिकल: कोई चीरा या सिलाई नहीं होती
  • तेज रिजल्ट: एक सेशन के बाद ही फर्क दिखने लगता है
  • कोई रिकवरी टाइम नहीं: ट्रीटमेंट के बाद आप तुरंत काम पर लौट सकते हैं
  • नेचुरल लुक: ज़्यादा दिखावटी बदलाव नहीं, बल्कि सॉफ्ट और रिफ्रेश लुक
  • फॉलोअप की जरूरत नहीं: अधिकतर मामलों में एक या दो सेशन पर्याप्त होते हैं

क्या रिजल्ट मिलते हैं?

  • गालों और जबड़े की त्वचा में हल्का खिंचाव
  • चेहरे का ओवरऑल शेप बेहतर दिखाई देता है
  • फाइन लाइन्स और रिंकल्स में कमी
  • त्वचा ज्यादा स्मूद, टाइट और यंग दिखती है
  • PRX-Plus जैसे लेटेस्ट ट्रीटमेंट तो पहले सेशन के बाद ही स्किन टाइटनिंग का असर दिखाते हैं.

क्या यह ट्रीटमेंट आपके लिए सही है?

अगर आपकी उम्र 30 से 50 के बीच है और आप बिना सर्जरी के अपनी स्किन को टाइट और जवां बनाना चाहते हैं तो ये ट्रीटमेंट आपके लिए सही है.

लेकिन किन्हें यह ट्रीटमेंट नहीं कराना चाहिए?

  • गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं.
  • जिनकी स्किन पर एलर्जी, एक्जिमा, सोरायसिस या ओपन वुंड्स हो.
  • जिनके शरीर में पेसमेकर या मेटल इंप्लांट्स हों.
  • जिनको ऑटोइम्यून डिसऑर्डर या कैंसर हो.

कितनी होती है कीमत?

Lunch Hour Facelift की कीमत आपकी स्किन की स्थिति और ट्रीटमेंट के प्रकार पर निर्भर करती है. आमतौर पर:

  • HIFU: ₹30,000 - ₹60,000 प्रति सेशन
  • Thread Lift: ₹50,000 - ₹1,20,000
  • PRX Plus या स्किन पील: ₹10,000 - ₹25,000

कुछ मामलों में कुल लागत ₹1 लाख से ज़्यादा भी हो सकती है. इसलिए किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्टेशन ज़रूरी है.

NOTE: ये जानकारी सामान्य जानकारी के आधार पर दी जा रही है. अधिक जानने और समझने के लिए डॉक्टर या फिर डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें. KhabarPodcast इसकी पुष्टी नहीं करता है.

ये भी देखिए: वियतनाम क्यों बन रहा भारतीयों की पहली पसंद? 2025 की शुरुआत में 30% उछाल! जानिए क्या है इसकी खासियत