BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

ऑटो ड्राइवर कमा रहा था महीने का 5-8 लाख रुपये! लेकिन कैसे? जब पुलिस को लगा पता फिर...

Mumbai Auto Driver Locker Service: मुंबई के BKC स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर एक ऑटो ड्राइवर ने अनोखा धंधा शुरू कर दिया था. वीज़ा अपॉइंटमेंट के लिए आए लोगों के बैग ₹1000 प्रति बैग के हिसाब से रखने की सर्विस देकर वह हर महीने ₹5 से ₹8 लाख कमा रहा था. अब पुलिस के निर्देश के बाद ड्राइवर ने यह सर्विस बंद कर दी है.

Mumbai Auto Driver Locker Service: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अमेरिकी वीज़ा के लिए लाइन लगाने वालों की भीड़ में एक 'बड़ा खेल' पकड़ा गया है. यहां एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने कमाई का ऐसा जुगाड़ सेट किया कि हर कोई हैरान रह गया — लेकिन अब पुलिस ने उसकी दुकानदारी पर ताला लगा दिया है.

ये ऑटो ड्राइवर लोगों को उनके मंज़िल तक छोड़ने के बजाय उनका बैग सुरक्षित रखने की सर्विस देने लगा था. वो भी मामूली दाम पर नहीं — सीधे ₹1,000 प्रति बैग! उसने दावा किया था कि इस 'साइड बिज़नेस' से हर महीने ₹5 से ₹8 लाख तक कमा लेता है. उसका ये कमाल VenueMonk के को-फाउंडर राहुल रुपानी की एक LinkedIn पोस्ट के बाद वायरल हो गया था.

ऑटो ड्राइवर ने प्रॉब्लम सॉल्व कर ढूंढा था कमाई का जरिया

जहां US Consulate के बाहर मोबाइल, बैग या किसी भी पर्सनल सामान को अंदर ले जाना मना है, वहीं ये ऑटो वाला मौके की नब्ज़ पहचान गया. उसने वीज़ा के लिए आए लोगों को ऑफर दिया — 'आप निश्चिंत हो जाइए, आपका सामान मेरे पास सेफ रहेगा, बस ₹1,000 दीजिए!'

पर इस 'स्मार्ट धंधे' की भनक BKC पुलिस को लग गई. पुलिस ने उसे और 12 और ऐसे लोगों को बुलाया जो बिना परमिशन के बैग रखने की यह 'सिक्रेट सर्विस' चला रहे थे. पुलिस का कहना है कि ऐसे बगैर इजाज़त के लॉकर सर्विस चलाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि इससे सिक्योरिटी को भी बड़ा खतरा हो सकता है.

पुलिस की दलील

BKC पुलिस स्टेशन के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया — 'यह इलाका हाई-सिक्योरिटी जोन है, यहां सिर्फ पैसेंजर छोड़ने की इजाज़त है, सामान रखने या लॉकर सर्विस की नहीं... ऐसे में अगर कोई संदिग्ध बैग रखा जाता है तो बड़ी घटना हो सकती है.'

पुलिस के सख्त एक्शन के बाद इस 'ऑटो लॉकर किंग' की धंधेबाज़ी बंद कर दी गई है. अब ये ड्राइवर सिर्फ वही करेगा जिसके लिए उसका लाइसेंस है — यानी पैसेंजर छोड़ना, न कि उनका सामान संभालना. अब क्या कहें — मुंबई में जुगाड़ की कोई सीमा नहीं, पर कानून के आगे सबको झुकना ही पड़ता है!

ये भी देखिए: परमाणु जंग की दहलीज पर दुनिया! देखिए कैसे इजराइल ने तबाह किए ईरान के न्यूक्लियर प्लांट | VIDEO