BREAKING:
पंकज चौधरी कौन हैं, जिन्हें चुनाव से पहले चुना गया उत्तर प्रदेश BJP के अगले प्रदेश अध्यक्ष? योगी की मौजूदगी में भरा था नामांकन       'जीत पर सब सही और हार पर EVM का रोना', केरल नगर निगम चुनाव में प्रचंड जीत पर BJP का Rahul Gandhi पर तंज       योगी सरकार रचा रिकॉर्ड, 92 हजार से ज्यादा वक्फ संपत्तियों का हुआ ऑनलाइन पंजीकरण       पाकिस्तान में आतंकी मसूद अजहर खुला कबूलनामा, जेल से भागने पर हुई थी पिटाई, भारत की मार याद कर रो पड़ा मोस्ट वांटेड       Lionel Messi net worth: प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों से लेकर एंडोर्समेंट तक, कितने अमीर हैं दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी?       Delhi GRAP-4 लागू, बढ़ते प्रदूषण पर सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में हाइब्रिड क्लास, दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम के आदेश       8th Pay Commission: खर्च घटाकर वेतन बढ़ोतरी की तैयारी, एनर्जी सेविंग, फ्रेट कमाई और कॉस्ट कटिंग से होगा बड़ा फायदा       Aaj Ka Rashifal 14 December 2025: करियर, प्रेम और धन में क्या होगा खास? जानिए 12 राशियों का पूरा हाल       कोलकाता मेंलियोनेल मेसी का नहीं हुआ दीदार! गुस्साएं फैंस, कुर्सियां-बोतलें चलीं, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, CM ममता ने मांगी माफी       Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष      

कोलकाता मेंलियोनेल मेसी का नहीं हुआ दीदार! गुस्साएं फैंस, कुर्सियां-बोतलें चलीं, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, CM ममता ने मांगी माफी

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी का GOAT टूर भारी अव्यवस्था और हंगामे की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा. हजारों फैंस महंगे टिकट खरीदने के बावजूद मेसी को ठीक से देख नहीं पाए, जिससे गुस्सा भड़क उठा. मामले में आयोजक शतद्रु दत्ता गिरफ्तार हुए हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Lionel Messi Kolkata Event: कोलकाता के युवभारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में शनिवार को लियोनेल मेसी का बहुप्रचारित G.O.A.T. Tour हजारों फुटबॉल प्रेमियों के लिए निराशा और गुस्से में बदल गया. भारी भरकम टिकट खरीदने के बावजूद फैंस को अपने पसंदीदा फुटबॉल सुपरस्टार की एक झलक तक नसीब नहीं हो सकी. हालात इतने बिगड़ गए कि मेसी को सुरक्षा के बीच कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर ले जाना पड़ा.

इस कार्यक्रम के लिए टिकटों की कीमत 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक रखी गई थी. लेकिन स्टेडियम में मौजूद कई दर्शकों का कहना है कि वे मेसी को ठीक से देख भी नहीं पाए. वजह थी उनके चारों ओर मौजूद सुरक्षा कर्मी, वीआईपी मेहमान और आयोजकों की भीड़, जिसने आम दर्शकों की दृश्य रेखा पूरी तरह बाधित कर दी.

सिर्फ 20 मिनट रुके मेसी, स्टेडियम का चक्कर भी नहीं लगा पाए

लियोनेल मेसी शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे स्टेडियम पहुंचे और महज 20 मिनट तक वहां मौजूद रहे. योजना के मुताबिक, 2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता मेसी को पूरे स्टेडियम का एक चक्कर लगाना था, लेकिन बिगड़ते हालात के कारण ऐसा नहीं हो सका. जैसे ही मेसी टनल से बाहर आए, स्टेडियम का माहौल बेकाबू हो गया.

हंगामे में कट गया पूरा कार्यक्रम

स्थिति इतनी खराब हो गई कि कार्यक्रम को बीच में ही समाप्त करना पड़ा. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस अव्यवस्था के चलते कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके.

आयोजक शतद्रु दत्ता और सुरक्षा कर्मियों को जल्दबाजी में मेसी को स्टेडियम से बाहर निकालना पड़ा. इस दौरान कई फैंस मैदान में घुस आए और कार्यक्रम के लिए लगाए गए कैनोपी और ढांचों में तोड़फोड़ भी की.

फैंस का फूटा गुस्सा, कुर्सियां और बोतलें फेंकी गईं

मेसी को ठीक से न देख पाने से नाराज फैंस ने कुर्सियां और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. एक फैन ने इस आयोजन को पूरी तरह शर्मनाक बताया, जबकि कई अन्य दर्शकों ने इसे घोर कुप्रबंधन का नतीजा कहा.

पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग

गुस्साए फैंस के हिंसक होने पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा. फैंस का आरोप था कि नेताओं और मंत्रियों ने मेसी को घेर लिया, जिससे आम दर्शकों को कुछ भी देखने का मौका नहीं मिला.

एक नाराज फैन ने ANI से कहा, 'बहुत खराब आयोजन था. वो सिर्फ 10 मिनट के लिए आए. सारे नेता और मंत्री उन्हें घेरकर खड़े रहे. न उन्होंने कोई किक मारी, न पेनल्टी. कहा गया था कि शाहरुख खान आएंगे, लेकिन कोई नहीं आया. इतना पैसा, समय और भावनाएं सब बर्बाद हो गया.'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांगी माफी, जांच के आदेश

घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे मामले पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और जांच के आदेश दिए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वह स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं.

ममता बनर्जी ने लिखा कि वह लियोनेल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए दिल से माफी मांगती हैं. उन्होंने इस मामले की जांच के लिए सेवानिवृत्त जस्टिस अशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाने का ऐलान किया, जिसमें मुख्य सचिव और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी शामिल होंगे. यह समिति जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के उपाय सुझाएगी.

मुख्य आयोजक गिरफ्तार, टिकट के पैसे लौटाने का दावा

घटना के बाद आयोजक शतद्रु दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने दी. उन्होंने कहा कि आयोजक दावा कर रहे हैं कि वे फैंस को टिकट के पैसे लौटाएंगे और पुलिस इस प्रक्रिया पर नजर रखेगी.

मेसी का कोलकाता दौरा बना यादगार नहीं, बल्कि विवादों की वजह

जिस कार्यक्रम को फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक और यादगार माना जा रहा था, वही आयोजन अव्यवस्था, गुस्से और पुलिस कार्रवाई की वजह से विवादों में घिर गया. हजारों फैंस, जिन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक के लिए भारी रकम चुकाई थी, खाली हाथ और भारी निराशा लेकर लौटे.

ये भी देखिए: 

24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल