BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग

24 साल के ऐतिहासिक करियर के बाद WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया है. अपने आखिरी मुकाबले में गुंथर के खिलाफ हार के साथ जॉन सीना का WWE सफर समाप्त हो गया. रिटायरमेंट पर द रॉक का भावुक संदेश और जॉन सीना की संपत्ति भी चर्चा में है.

John Cena Net Worth: दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रो-रेसलिंग सुपरस्टार जॉन सीना ने आखिरकार वो कर दिखाया, जिसे वह कभी नामुमकिन बताते थे. 'रेसलर्स कभी रिटायर नहीं होते', कहने वाले जॉन सीना ने 24 साल के शानदार WWE करियर के बाद रिंग को अलविदा कह दिया.

13 दिसंबर (अमेरिकी समय) को हुए अपने आखिरी मुकाबले में जॉन सीना को पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टैप-आउट के साथ ही WWE में सीना के युग का औपचारिक अंत हो गया.

आखिरी मुकाबले में नहीं मिला खिताब, लेकिन सम्मान पूरा

कई फैंस को उम्मीद थी कि 'Saturday Night's Main Event' में जॉन सीना आखिरी बार चैंपियन बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. गुंथर के सामने हार के साथ ही जॉन सीना का WWE करियर एक भावुक मोड़ पर खत्म हुआ. यह हार भले ही रिंग में मिली हो, लेकिन फैंस के दिलों में सीना हमेशा विजेता ही रहेंगे.

2017 से पार्ट-टाइम रेसलर, 2025 में लिया रिटायरमेंट का फैसला

ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन सीना 2017 से 2024 तक WWE में पार्ट-टाइम परफॉर्मर रहे. पिछले साल Money in the Bank इवेंट में उन्होंने खुद ऐलान किया था कि वह 2025 के अंत तक रेसलिंग से संन्यास ले लेंगे. इसके बाद जनवरी से उनका रिटायरमेंट टूर शुरू हुआ. इस दौरान लोग उन्हें WWE से ज्यादा हॉलीवुड स्टार के तौर पर देखने लगे थे.

जॉन सीना की नेट वर्थ: अमीर हैं, लेकिन सबसे अमीर रेसलर नहीं

जॉन सीना को WWE के सबसे महान रेसलर्स में गिना जाता है और वह सबसे अमीर सितारों में भी शामिल हैं, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर रेसलर वह नहीं हैं.

Sports Illustrated के अनुसार, जॉन सीना की कुल नेट वर्थ करीब 80 मिलियन डॉलर, यानी लगभग ₹660 करोड़ है. इस लिस्ट में वह टॉप-5 में शामिल हैं.

सबसे अमीर रेसलिंग आइकन कौन?

इस रेस में सबसे ऊपर नाम आता है WWE के सह-संस्थापक विंस मैकमैहन का. विंस मैकमैहन की नेट वर्थ करीब 3.2 बिलियन डॉलर, यानी लगभग ₹26,500 करोड़ है. हालांकि, कुछ लोग उन्हें रेसलर की कैटेगरी से बाहर मानते हैं क्योंकि वह मुख्य रूप से बिजनेसमैन और प्रमोटर रहे हैं.

अगर विंस मैकमैहन को हटाया जाए, तो ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.

द रॉक की नेट वर्थ करीब 800 मिलियन डॉलर, यानी लगभग ₹6,640 करोड़ है.

यह रकम जॉन सीना की संपत्ति से करीब 10 गुना ज्यादा है.

द रॉक ने जॉन सीना को दी भावुक विदाई

जॉन सीना के आखिरी मुकाबले से पहले ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने (GOAT) इमोजी के साथ सीना को Greatest of All Time बताया और उनके शानदार करियर के लिए धन्यवाद दिया.

द रॉक ने लिखा, 'जॉन, तुम उस कहावत को जीते हो. महत्वपूर्ण होना अच्छा है, लेकिन अच्छा इंसान होना ज्यादा जरूरी है.'

वीडियो मैसेज में बोले द रॉक: तुम एक अच्छे इंसान हो

द रॉक ने एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'हमने रिंग में साथ खून बहाया है, रिकॉर्ड तोड़े हैं, चोटें झेली हैं… लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वो यह है कि तुम एक अच्छे इंसान हो.'

मजाकिया अंदाज में उन्होंने सीना के मशहूर 'जॉर्ट्स' (डेनिम शॉर्ट्स) का भी जिक्र किया और फिर उनके परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि रेसलिंग हमेशा एक 'फैमिली अफेयर' बन जाती है.

फैंस हुए भावुक, बोले- 'एक युग का अंत'

जॉन सीना के रिटायरमेंट और द रॉक के संदेश के बाद सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़ आ गई.

किसी ने लिखा, 'एक GOAT से दूसरे GOAT को सलाम.'

तो किसी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि सीना और रॉक का एक आखिरी मुकाबला अब भी बाकी है.'

कुल मिलाकर, जॉन सीना का WWE से जाना सिर्फ एक रिटायरमेंट नहीं, बल्कि एक पूरे युग का अंत है. रिंग में उनका सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनकी विरासत, उनका सम्मान और उनका नाम हमेशा WWE के इतिहास में अमर रहेगा.

ये भी देखिए: 

Lionel Messi net worth: प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों से लेकर एंडोर्समेंट तक, कितने अमीर हैं दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी?

 

Tags: