BREAKING:
SHANTI Bill 2025 क्या है, जो लोकसभा में किया गया पास? जानिए कैसे बदलेगा भारत का न्यूक्लियर एनर्जी भविष्य       '11 साल में बदला भारत का 'Economic DNA', Oman में PM Modi ने भारत को बताया दुनिया में बना सबसे भरोसेमंद बाजार       Amavasya 2026 Calendar: पूरे साल की अमावस्या तिथियां, जानिए कब करें पितृ पूजा और गंगा स्नान       भारत ने बांग्लादेश में दो वीज़ा सेंटर किए बंद, टेंशन के बीच इस एक्शन की बताई ये बड़ी वजह       'अमेरिका पागल हो गया है, अब डर नहीं लगता', ट्रंप की धमकियों के बीच भड़के वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो       125 दिन रोजगार की गारंटी, G RAM G बिल हुआ पास, महात्मा गांधी का नाम हटाने पर विपक्ष का तीखा विरोध, फाड़ा बिल       क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? 25 दिसंबर की तारीख के पीछे की असली कहानी और इसका ऐतिहासिक मतलब       क्या भारत की जासूसी के लिए चीन कर रहा है पक्षियों का इस्तेमाल? कर्नाटक नौसैनिक अड्डे के पास मिली एक सीगल ने बढ़ा रही टेंशन       Aaj Ka Rashifal 18 December 2025: आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? 12 राशियों का पूरा हाल       Sanjay Saraogi कौन हैं, जिन्हें बनाया गया बिहार BJP का नया चीफ? जानें दरभंगा के विधायक के बारे में सबकुछ      

विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब, भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान और राजदूत को धमकी देने पर निकाली हेकड़ी

भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव उस वक्त बढ़ गया जब बांग्लादेशी नेता हसनत अब्दुल्ला ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया. हसनत ने भारत की सेवन सिस्टर्स को अलग करने और भारत विरोधी ताकतों को शरण देने की बात कही. इस बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया.

India Bangladesh Tension: भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक रिश्तों में उस वक्त तनाव देखने को मिला जब भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब कर औपचारिक विरोध दर्ज कराया. यह कदम बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्ला द्वारा भारत के खिलाफ दिए गए भड़काऊ और उकसाने वाले बयानों के बाद उठाया गया है.

दरअसल, सोमवार को ढाका के सेंट्रल शहीद मीनार में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए हसनत अब्दुल्ला ने भारत के खिलाफ बेहद गंभीर और संवेदनशील टिप्पणी की थी. उन्होंने खुले तौर पर कहा कि बांग्लादेश भारत विरोधी और अलगाववादी ताकतों को शरण दे सकता है और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, जिन्हें सेवन सिस्टर्स कहा जाता है, को भारत से अलग करने में मदद कर सकता है.

बांग्लादेश का भड़काऊ बयान

अपने भाषण में हसनत अब्दुल्ला ने कहा, 'हम अलगाववादी और भारत विरोधी ताकतों को शरण देंगे और फिर भारत की सेवन सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे.' उनके इस बयान पर सभा में मौजूद कुछ लोगों ने तालियां भी बजाईं, जिससे बयान की गंभीरता और बढ़ गई.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर भारत ऐसी ताकतों को समर्थन देता है जो बांग्लादेश की संप्रभुता, लोकतांत्रिक अधिकारों और मानवाधिकारों का सम्मान नहीं करतीं, तो बांग्लादेश भी जवाब देगा.

'गिद्धों' की टिप्पणी से इशारों में भारत पर हमला

हसनत अब्दुल्ला ने अपने भाषण में भारत का नाम लिए बिना यह भी कहा कि आजादी के 54 साल बाद भी बांग्लादेश को ऐसे 'गिद्धों' से खतरा है, जो देश पर नियंत्रण जमाने की कोशिश कर रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टिप्पणी भी अप्रत्यक्ष रूप से भारत की ओर इशारा करती है.

भारत का सख्त रुख, कूटनीतिक विरोध दर्ज

हसनत अब्दुल्ला के इस बयान को भारत ने बेहद गंभीरता से लिया है. इसी के चलते विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा राजनयिक विरोध (Diplomatic Protest) दर्ज कराया. भारत ने साफ संकेत दिया है कि इस तरह के बयान न सिर्फ द्विपक्षीय रिश्तों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करते हैं.

रिश्तों पर असर की आशंका

भारत और बांग्लादेश के संबंध अब तक सहयोग, व्यापार और सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत रहे हैं. लेकिन इस तरह के बयान दोनों देशों के बीच विश्वास को चोट पहुंचा सकते हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार से स्पष्ट रुख की मांग कर सकता है.

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब दक्षिण एशिया में सुरक्षा और कूटनीतिक संतुलन बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रहा है.

ये भी देखिए: अमेरिका में एंट्री पर इन 20 और देशों की नो एंट्री, राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर ट्रम्प का बड़ा फैसला