BMC चुनाव का बिगुल बजा, 15 जनवरी को वोटिंग और 16 परिणाम, एशिया की सबसे अमीर नगर निगम बजट जानकर उड़ जाएंगे होश
15 जनवरी 2026 को मुंबई समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव होंगे, जबकि 16 जनवरी को नतीजे आएंगे. BMC चुनाव में महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच सीधी राजनीतिक टक्कर देखने को मिलेगी. ₹74,427 करोड़ के बजट वाली BMC की सत्ता को लेकर मुंबई में सियासी संग्राम तेज हो गया है.
BMC Election 2026: देश की सबसे अमीर नगर निगम बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव का आखिरकार ऐलान हो गया है. मुंबई नगर निगम समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी 2026 को होंगे, जबकि 16 जनवरी को मतगणना की जाएगी. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। इसके साथ ही राज्यभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
एक ही चरण में होंगे सभी नगर निगम चुनाव
राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नाशिक, नागपुर, कल्याण-डोंबिवली और छत्रपति संभाजीनगर समेत सभी 29 नगर निगमों के चुनाव एक ही चरण में कराए जाएंगे.
इन चुनावों में कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान होगा और करीब 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
मुंबई में 227 वार्ड, जबकि नवी मुंबई में 111 वार्डों में वोटिंग होगी.
क्यों इतना अहम है BMC चुनाव?
BMC चुनाव को मुंबई में राजनीतिक वर्चस्व की असली लड़ाई माना जाता है. यह चुनाव सीधे तौर पर दो बड़े गठबंधनों के बीच होगा:
महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन)
- बीजेपी
- एकनाथ शिंदे की शिवसेना
- अजित पवार गुट की NCP
- महाविकास आघाड़ी (विपक्षी गठबंधन)
कांग्रेस
- उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना
- शरद पवार गुट की NCP-SP
इसके अलावा, राज ठाकरे की MNS के उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ आने की भी संभावना जताई जा रही है, जिससे मुकाबला और रोचक हो सकता है.
वर्षों से टल रहे थे नगर निकाय चुनाव
इन चुनावों का ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब राज्य की कई नगर निगमों का कार्यकाल सालों पहले खत्म हो चुका है.
5 नगर निगमों का कार्यकाल 2020 में, 18 का 2022 में और 4 का 2023 में पूरा हुआ.
इनमें से ज्यादातर नगर निगम प्रशासकों के भरोसे चल रही थीं, जिसको लेकर राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन लगातार सवाल उठा रहे थे.
चुनाव कार्यक्रम (Election Schedule)
- नामांकन दाखिल करने की तारीख: 23 से 30 दिसंबर
- नामांकन की जांच: 31 दिसंबर
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख: 2 जनवरी 2026
- उम्मीदवारों की अंतिम सूची व चुनाव चिन्ह: 3 जनवरी 2026
- मतदान: 15 जनवरी 2026 (सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक)
- मतगणना: 16 जनवरी 2026
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत होंगे चुनाव
राज्य चुनाव आयोग ने साफ किया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्देशों के अनुसार कराई जाएगी.
BMC चुनाव की अधिसूचना 16 दिसंबर, जबकि बाकी 28 नगर निगमों की अधिसूचना 18 दिसंबर को जारी की जाएगी.
- मतदान प्रक्रिया और खास इंतजाम
- मुंबई में सिंगल मेंबर वार्ड सिस्टम
- बाकी नगर निगमों में मल्टी मेंबर वार्ड सिस्टम
- एक मतदाता को वार्ड के अनुसार 3 से 5 वोट डालने होंगे
नामांकन फॉर्म ऑफलाइन जमा किए जाएंगे
इसके अलावा, 39,147 से ज्यादा मतदान केंद्र, 44,000 कंट्रोल यूनिट और करीब 88,000 बैलेट यूनिट, बुजुर्गों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के साथ आने वाले मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर और प्राथमिकता प्रवेश की व्यवस्था और मतदाताओं की सुविधा के लिए 'मताधिकार' मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है.
BMC का बजट: एशिया की सबसे अमीर नगर निगम
BMC का 2025-26 का अनुमानित बजट ₹74,427 करोड़ है, जिसमें से ₹43,162 करोड़ विकास कार्यों पर खर्च किए जाने हैं.
सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, बिजली और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं की जिम्मेदारी BMC पर ही है. यही वजह है कि BMC को एशिया की सबसे अमीर सिविक बॉडी कहा जाता है.
मुंबई और नवी मुंबई में क्या दांव पर?
ठाकरे बनाम शिंदे-बीजेपी
मुंबई में यह चुनाव ठाकरे परिवार की राजनीतिक साख के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की संभावित एकजुटता, बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.
नवी मुंबई में शिंदे बनाम गणेश नाइक
नवी मुंबई में हाल ही में एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेता गणेश नाइक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी, जिससे वहां का मुकाबला भी दिलचस्प हो गया है.
BJP ने तेज की तैयारी
बीजेपी की मुंबई इकाई ने BMC चुनाव के लिए 144 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी का ऐलान कर दिया है.
इस कमेटी में मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हैं, जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल जैसे बड़े नेता विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.
2017 में कैसा था मुकाबला?
2017:
- शिवसेना: 84 सीट
- बीजेपी: 82 सीट
- कांग्रेस: 31 सीट
2012:
- शिवसेना: 75
- कांग्रेस: 52
- बीजेपी: 31
2007:
- शिवसेना: 84
- कांग्रेस: 75
- बीजेपी: 28
कुल मिलाकर, BMC चुनाव सिर्फ नगर निगम का चुनाव नहीं, बल्कि मुंबई की सत्ता, भविष्य और राजनीतिक दिशा तय करने वाली जंग है. 15 जनवरी को होने वाला मतदान महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा संकेत देगा कि मुंबई किसके साथ खड़ी है.
ये भी देखिए: Amruta Fadnavis Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस, जानें नेट वर्थ










