BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हनुक्का त्योहार के दौरान हुए आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भीषण हमले की कड़ी निंदा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ एकजुटता जताई. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने घटना को आतंकी हमला घोषित कर जांच शुरू कर दी है.

PM Modi Condemns Terror Attack In Australia: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के मशहूर बोंडी बीच पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहूदी समुदाय के त्योहार हनुक्का के जश्न के दौरान आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं. इस भीषण आतंकी हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है.

पीएम मोदी ने की हमले की कड़ी निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को 'भयानक आतंकी हमला' बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़े होने की बात कही.

पीएम मोदी ने लिखा कि हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किया गया यह हमला बेहद निंदनीय है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलता है और दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी जताया दुख

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि बोंडी बीच पर हनुक्का समारोह को निशाना बनाकर किया गया हमला बेहद दुखद है. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ? जानिए पूरी घटना

रविवार को सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदी समुदाय द्वारा हनुक्का त्योहार का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान दो हथियारबंद हमलावरों ने अचानक लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के मुताबिक, एक हमलावर को पुलिस ने मार गिराया, जबकि दूसरे हमलावर को गंभीर हालत में गिरफ्तार किया गया है. हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं.

29 घायल अस्पताल में भर्ती, आतंकी साजिश की जांच तेज

हमले के बाद 29 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस घटना को आतंकी हमला घोषित किया है. जांच के दौरान पुलिस को एक वाहन से संभावित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी मिलने की जानकारी दी गई है, जो मारे गए हमलावर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की काउंटर-टेररिज्म एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि हमले के पीछे कट्टरपंथी या वैचारिक आतंकी सोच थी या नहीं.

यहूदी समुदाय को बनाया गया निशाना: प्रीमियर क्रिस मिन्स

न्यू साउथ वेल्स राज्य के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि यह हमला सीधे तौर पर सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है. उन्होंने इसे धार्मिक नफरत से प्रेरित हमला बताया.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बोले: यह हमारे देश के दिल पर हमला

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस आतंकी हमले पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि हनुक्का जैसे पवित्र और खुशी के दिन पर किया गया यह हमला नफरत, यहूदी विरोधी मानसिकता और आतंकवाद का उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे देश के लिए एक गहरा सदमा है और ऑस्ट्रेलिया आतंकवाद के आगे कभी झुकेगा नहीं. 

ये भी देखिए: 

'ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए', मेसी के कोलकाता इवेंट में हुई गड़बड़ी पर हिमंता शर्मा का फूटा गुस्सा

 

Tags: