BREAKING:
Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा       दिल्ली की हवा जिंदगी नहीं, 'जहर' है! 3 साल में 2 लाख लोग गंभीर सांस की बीमारी से ग्रसित, चौंकाने वाले हैं सरकार के आंकड़े       भारत और रूस में डील हुई पूरी, सैन्य अभ्यास के लिए सैनिकों और युद्धपोतों के एक्सचेंज पर सहमती, पढ़ें 10 POINTS       CM रेवंत रेड्डी के '3 करोड़ देवी-देवताओं' वाले बयान पर बवाल तेज, बीजेपी का हमला - कांग्रेस का 'हिंदूफोबिक DNA'       'नेहरू ने बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जनता से मांगे थे पैसा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा दावा      

Mobile launches in September 2024: iPhone से Samsung लॉन्च कर रहा है ये बेस्ट फीचर्स वाला सस्ता मोबाइल

Mobile launches in September 2024: Apple, Vivo, Infinix, Motorola और Samsung जैसी कंपनियां सितम्बर के महीने में अपना बेस्ट मोबाइल फोन लॉन्च करने करने वाली है. अगर आप भी नया मोबाइल खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां डालिए एक नजर.

Mobile launches in September 2024: सितंबर की शुरुआत में ही कई मोबाइल कंपनियां अपने बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसे लेकर मोबाइल के दीवाने बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां Apple iPhone 16 सीरीज़ की मच अवेटेड रिलीज़ को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है, वहीं Samsung, Motorola, Infinix और Vivo जैसी अन्य कंपनियां अपने नए स्मार्टफ़ोन को बाजार में उतारने की तैयारी में है. 

सितंबर 2024 में लॉन्च हो रहे हैं ये बेस्ट फीचर्स वाले सस्ता मोबाइल

आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 series)

Apple अपने iPhone 16 सीरीज के 4 नए वेरिएंट लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह इवेंट 9 सितंबर को क्यूपर्टिनो के Apple Park में आयोजित किया जाएगा. इसमें सीरीज का ये वर्जन मार्केट में उतारा जाएगा. 

  • आईफोन 16
  • आईफोन 16 प्लस
  • आईफोन 16 प्रो
  • आईफोन 16 प्रो मैक्स

iPhone 16 में 6.1-इंच और 16 Plus में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. प्रो मॉडल जैसे iPhone 16 Pro और Pro Max में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच के बड़े डिस्प्ले हो सकते हैं. सभी चार मॉडल A18 चिपसेट से संचालित होने की संभावना है. 

वीवो टी3 अल्ट्रा (Vivo T3 Ultra) 

वीवो ने टी3 अल्ट्रा के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, जिसके बारे में अफवाह है कि यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर से संचालित होगा और इसमें 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है. डिवाइस की कीमत लगभग 30,000 रुपये होने का अनुमान है, जो इसे मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार में एक मजबूत दावेदार बनाता है. 

इनफिनिक्स हॉट 50 (Infinix Hot 50) 

Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन 5 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा और यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसमें TUV SUD सर्टिफिकेशन होगा, जो 5 साल तक परफॉरमेंस में स्थिरता सुनिश्चित करेगा. खबर है कि Hot 50 मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर से लैस होगा और इसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये (Best Mobile phone under 20,000) के आसपास हो सकती है, जो कस्टमर्स के लिए बजट फ्रेंडली होगी. 

मोटोरोला रेजर 50 (Motorola Razr 50)

मोटोरोला 9 सितंबर को मानक मोटोरोला रेजर 50 का लॉन्च के लिए तैयार है. इस स्मार्टफोन में 3.6 इंच का बाहरी डिस्प्ले और जेमिनी एआई के लिए सपोर्ट होगा. मोटोरोला रेजर 50 को लेकर खबर है कि यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट से संचालित होगा और इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये होने की उम्मीद है. 

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE (Samsung Galaxy S24 FE)

सैमसंग का गैलेक्सी S24 FE भी इस महीने सबसे ज़्यादा प्रतीक्षित लॉन्च में से एक होने की उम्मीद है. अपने पहले की सफलता के बाद, S24 FE के प्रदर्शन, कैमरा और बैटरी लाइफ़ के मामले में महत्वपूर्ण अपग्रेड लाने की खबर है, जो यूजर्स को अधिक किफायती कीमत पर फ्लैगशिप जैसा अनुभव प्रदान करेगा.

ये भी देखिए: iPhone 16 कैसे अलग है iPhone 15 से? इन 7 प्वॉइंट्स में समझे दोनों में अंतर