BREAKING:
Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा       दिल्ली की हवा जिंदगी नहीं, 'जहर' है! 3 साल में 2 लाख लोग गंभीर सांस की बीमारी से ग्रसित, चौंकाने वाले हैं सरकार के आंकड़े       भारत और रूस में डील हुई पूरी, सैन्य अभ्यास के लिए सैनिकों और युद्धपोतों के एक्सचेंज पर सहमती, पढ़ें 10 POINTS       CM रेवंत रेड्डी के '3 करोड़ देवी-देवताओं' वाले बयान पर बवाल तेज, बीजेपी का हमला - कांग्रेस का 'हिंदूफोबिक DNA'       'नेहरू ने बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जनता से मांगे थे पैसा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा दावा      

Nitin Gadkari: अब गाड़ी खरीदना हुआ सस्ता, कबाड़ में नहीं जाएंगे पुराने वाहन, नितिन गडकरी ने किया ये एलान

Nitin Gadkari: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुराने वाहनो के बदले नए वाहनों पर डिस्काउंट की बात की है. इसके लिए खरीदारों को 1.5-3.5% की छूट दी जा सकती है.

Nitin Gadkari: अगर आपके पास पुराना वाहन है और आप नया लेने का सोच रहे हैं. तो सोचिए मत, आगे बढ़िए. क्योंकि अब आपको पुराने वाहन को बेचकर नया वाहन खरीदने में डिस्काउंट मिलने वाला है. इसकी घोषणा हम नहीं बल्कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की है. उन्होंने कहा कि अब कई गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां वैध जमा प्रमाणपत्र के साथ पुराने वाहनों को हटाने के बदले नए वाहन खरीदने पर छूट की पेशकश करेंगे.

नितिन गडकरी ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सिफारिश करने पर कई गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों ने वैध जमा प्रमाणपत्र के साथ पुराने वाहनों को हटाने के बदले नए वाहनों की खरीद पर छूट देने पर सहमति जताई है. यह पहल हमारे सर्कुलर इकोनॉमी प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारी सड़कों पर स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल वाहन हों.'

1.5-3.5 % की छूट 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके स्किम के जरिए ऑटो कंपनियां उन खरीदारों को 1.5-3.5 प्रतिशत की छूट देने की पेशकश कर सकती हैं जो अपने पुराने वाहनों को बेचकर नया वाहन खरीदेंगे. इससे लोगों को अपने पुराने वाहन को हटाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और सड़कों पर प्रदुषण से भरे वाहनों में कणी आएगी. 

नितिन गडकरी के इस घोषणा से पहले सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा था, 'हमें उम्मीद है कि सरकार वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए प्रोत्साहन पर कुछ और कर सकती है, क्योंकि स्क्रैपिंग नीति पहले से ही लागू है, लेकिन हमने उसका ज्यादा प्रभाव नहीं देखा है.' उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुराने प्रदूषण वाले वाहनों को हटाने को और बढ़ावा देने के लिए कुछ किया जाना चाहिए.

ये भी देखिए: Amazon अपने कर्मचारियों को कुछ नहीं करने के लिए दे रहा है करोड़ों रुपए, जानिए ऐसा क्या है इस नौकरी का राज