BREAKING:
Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा       दिल्ली की हवा जिंदगी नहीं, 'जहर' है! 3 साल में 2 लाख लोग गंभीर सांस की बीमारी से ग्रसित, चौंकाने वाले हैं सरकार के आंकड़े       भारत और रूस में डील हुई पूरी, सैन्य अभ्यास के लिए सैनिकों और युद्धपोतों के एक्सचेंज पर सहमती, पढ़ें 10 POINTS       CM रेवंत रेड्डी के '3 करोड़ देवी-देवताओं' वाले बयान पर बवाल तेज, बीजेपी का हमला - कांग्रेस का 'हिंदूफोबिक DNA'       'नेहरू ने बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जनता से मांगे थे पैसा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा दावा      

prepaid plans for 84 days: BSNL बन रहा है यूजर्स की पहली पसंद, रिलायंस Jio, Airtel, बीएसएनएल और VI का जानिए डेटा प्लान

prepaid plans for 84 days: आज भारत में कई टेलकॉम कंपनियां 84 दिनों की वैधता और 1.5GB दैनिक डेटा प्रदान कर रही है जिनमें हम आपको आज तुलना कर प्रीपेड प्लान दिखाएंगे. इससे आप तय कर सकेंगे कि आपके कौन सा प्लान सबसे बेस्ट है.

prepaid plans for 84 days: एयरटेल, रिलायंस जियो और वीआई देश की तीन बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी हैं जिन्होंने अपने बढ़ते रिचार्ज प्लान से सभी को हैरान कर दिया है. आम जनता की खाली जेब और खाली होती दिख रही है. ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने पुराने प्लान के साथ जनता को लुभा रहा है.

खास बात ये है कि इन दिनों बीएसएनएल की सर्विस में भी लगातार सुधार हो रही है. नेटवर्क के साथ शानदार इंटरनेट कनेक्टीविटी लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रहा है. ऐसे में आज हम आपको इन तीनों कंपनियों के प्लान बताएंगे. इसके बाद आप तय करें कि आखिर इन तीनों में कौन आपके लिए बेस्ट है. 

बीएसएनएल का 84 दिनों का नहीं 82 दिनों का है डेटा और कॉलिंग प्लान

बीएसएनएल का 84 दिनों का प्लान अभी सबसे सस्ता है. हालांकि इसकी वैधता 82 दिनों की होती है. इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS शामिल हैं. इसके अलावा इस प्लान के साथ कोई अतिरिक्त लाभ नहीं है. लेकिन अन्य कंपनियों की तुलना ये सर्विस के साथ किफायती भी है. 

रिलायंस जियो का 84 दिनों वाला डेटा और कॉलिंग प्लान

Jio 799 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश करता है. इस प्लान में 84 दिनों के लिए 1.5GB डेली डेटा शामिल है, जो कुल 126GB डेटा है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 300 SMS भी मिलते हैं. अतिरिक्त लाभों में Jio TV, Jio Cloud और Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन शामिल है.
 
एयरटेल का 84 दिनों वाला डेली डेटा प्लान

एयरटेल 859 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करता है. इस प्लान में 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. अतिरिक्त लाभों में अपोलो 24/7 सर्किल, मुफ़्त हेलोट्यून्स और मुफ़्त विंक म्यूज़िक शामिल हैं.

वोडाफोन आइडिया का 84 दिनों वाला डेटा प्लान

वोडाफोन आइडिया 859 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश करता है, जिसमें 84 दिनों के लिए 1.5GB डेली डेटा शामिल है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लान में तीन दिनों के लिए अतिरिक्त 5GB डेटा भी मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं. अतिरिक्त लाभों में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट शामिल हैं. वोडाफोन आइडिया का प्लान सबसे अच्छा है, जो अन्य लाभों के अलावा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है. 

ये भी देखिए: Redmi 13 5G: 108 mp के साथ Xiaomi की नई पेशकश, कम कीमत में दिमाग हिलाने वाले फीचर्स, लूट मची है लूट!

Tags: