BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

महिंद्रा ला रही है BE 6 और XUV 9e के हाइब्रिड वर्जन, जानें क्या होगा खास?

Mahindra BE 6 And XEV 9e Hybrid Versions: महिंद्रा BE 6 और XUV 9e इलेक्ट्रिक SUVs के हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी में है. इन हाइब्रिड मॉडलों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जिससे बैटरी चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज बेहतर होगी. डिजाइन और स्टाइलिंग EV मॉडल्स जैसी ही रहेगी, बस कुछ नए कलर और छोटे-मोटे बदलाव संभव हैं.

Mahindra BE 6 And XEV 9e  Hybrid Versions: भारत के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तेजी से बढ़ती डिमांड के बीच Mahindra ने BE 6 और XUV 9e जैसे धांसू EV मॉडल्स लॉन्च किए हैं. अब खबर है कि कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हाइब्रिड वर्जन भी लाने की तैयारी कर रही है. इसके पीछे कंपनी का मकसद है बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच बनाना और EV-हाइब्रिड सेगमेंट पर भी कब्जा जमाना.

क्या हो सकते हैं नए हाइब्रिड वर्जन के स्पेसिफिकेशन?

फिलहाल कंपनी ने BE 6 और XUV 9e के हाइब्रिड वर्जन को लेकर ऑफिशियल डिटेल्स साझा नहीं की हैं. लेकिन ऑटो सेक्टर से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों SUVs में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. 

इसका इस्तेमाल बैटरी को चार्ज करने और रेंज बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी के जरिए ये गाड़ियां न केवल लंबी दूरी तय कर पाएंगी, बल्कि सेगमेंट में जबरदस्त दबदबा भी बनाएंगी.

कैसा होगा डिजाइन और इंटीरियर?

डिजाइन के मामले में कंपनी ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हाइब्रिड वर्जन भी EV मॉडल्स जैसी ही स्टाइल के साथ आएंगे. हां, हल्के-फुल्के बदलाव जैसे नए कलर ऑप्शन, कुछ इंटीरियर अपग्रेड और मामूली एक्सटीरियर टच-अप जरूर देखने को मिल सकते हैं.

EV वर्जन की कीमत और रेंज क्या है?

फिलहाल BE 6 और XUV 9e इलेक्ट्रिक SUVs भारत में लॉन्च हो चुकी हैं. BE 6 की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि XUV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. दोनों ही गाड़ियां Mahindra के भरोसेमंद INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी हैं.

बैटरी और रेंज:

BE 6: 59 kWh और 79 kWh के दो बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध. बड़ी बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 683 किमी तक की ARAI सर्टिफाइड रेंज.

XUV 9e: 79 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और 659 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज देती है.

कब तक आ सकते हैं हाइब्रिड वर्जन?

हालांकि लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल के अंत तक Mahindra अपने इन दोनों मॉडल्स के हाइब्रिड वर्जन पेश कर सकती है.

ये भी देखिए: Realme GT 7 Dream Edition ने मचाया तहलका! 7000mAh बैटरी के साथ धांसू फीचर्स, जो आपको बना देगा दीवाना