BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

Samsung: क्या है सैमसंग का 'बैक टू कैंपस' कैंपेन? मिला रहे है शानदार ऑफर, मची है लूट

भारत में सबसे ज्यादा तेज चलने वाली कंपनी सैमसंग ने कुछ दिनों पहले ही 'बैक टू कैंपस' कैंपेन शुरु किया है. इस कैंपेन में इलेक्टॉनिक प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं.

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग का 'बैक टू कैंपस' कैंपेन शुरु हो गया है, जिसमें कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भारी डिस्काउंट के सेल होते हैं. अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेना चाहते हैं या फिर लेने के बारे विचार कर रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका आपको और कहीं नहीं मिलेगा. आइए फिर आज हम आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

सैमसंग कंपनी के इस कैंपेन में Student+ प्रोग्राम के जरिए आपको एक साल तक No Cost EMI का फायदा मिलेगा. साथ ही 10 प्रतिशत का स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं इस कैंपेन के ऑफर में बैंक कैशबैक 12 हजार रुपए और कंपनी के स्मार्टफोन्स, टैबलेट व लैपटॉप में 8 हजार का बोनस मिल रहा है।
कंपनी का यह ऑफर 17 मई से शुरू हो गया है और इस ऑफर का लाभ आप कंपनी की ऑफिशियर वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म और चुने गए कुछ रिटेल स्टोर से उठा सकते हो. 

कंपनी के इस कैंपेन के जरिए आप Samsung Galaxy Book4 Pro 360 के लैपटॉप को कई वेरिएंट के आधार पर 1,53,990 रुपये से 1,69,990 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं. वहीं  Galaxy Tab S9 WiFi 128GB को आप मात्र 60,999 रुपये में ले सकते हो. बता दें इस टैब में आपको 12000 रुपए तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है.

सैमसंग कंपनी भारत के एमएक्स बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य बब्बर ने इस ऑफर को लेकर एक बड़ी बात बोली जिसमें उन्होंने कहा कि आज के यूथ में बहुत आत्मविश्वास है, जिन्हें ऐसी टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है जो उन्हें न सिर्फ सीखने को मिले, बल्कि ज्यादा करने और ज्यादा बेहतर बनने में भी मदद करे। हम इस कैंपेन के जरिए पूरे भारत में स्टूडेंट्स के लिए सैमसंग गैलेक्सी इकोसिस्टम की कनेक्टेड पावर को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.

इस कैंपेन में स्टूडेंट्स को सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज का शानदार मौका मिल रहा है जिसमें स्टूडेंट्स को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप S24 का 8/128GB वेरिएंट खरीदते हैं तो यह स्मार्टफोन आपको केवल 61,999 रुपये मिलेगा.

यह भी पढ़ेें: बिहार की रैली में हुए शामिल पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी का दिया मुंह तोड़ जवाब

Tags: