BREAKING:
Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा       दिल्ली की हवा जिंदगी नहीं, 'जहर' है! 3 साल में 2 लाख लोग गंभीर सांस की बीमारी से ग्रसित, चौंकाने वाले हैं सरकार के आंकड़े       भारत और रूस में डील हुई पूरी, सैन्य अभ्यास के लिए सैनिकों और युद्धपोतों के एक्सचेंज पर सहमती, पढ़ें 10 POINTS       CM रेवंत रेड्डी के '3 करोड़ देवी-देवताओं' वाले बयान पर बवाल तेज, बीजेपी का हमला - कांग्रेस का 'हिंदूफोबिक DNA'       'नेहरू ने बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जनता से मांगे थे पैसा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा दावा      

TRAI New Rule: अब आपको एक फोन में 2 Sim रखना पड़ेगा महंगा, देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा चार्ज, जान लें TRAI के नए नियम

फोन में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करना अब महंगा पड़ सकता है. TRAI बहुत जल्द सिम कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है, जिसमें सेकंडरी सिम के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.

TRAI New Rule: आज के लगभग सभी फोन में 2 सिम के स्लॉट फीचर्स के साथ आते ही हैं, लेकिन अगर आपको दो सिम एक फोन में रखना मंहगा पड़े तो क्या आप रखेंगे? जी हां, TRAI का नया नियम कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है.

दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI सिम कार्ड नियम पर कुछ बदलाव कर सकती है, जो आपके जेब ढ़ीली करने का काम करेगी. इसलिए अगर आप फोन में दो सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब सजग हो जाना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, कहा जा रहा है कि TRAI जल्द ही सिम कार्ड के नियमों में बदलाव कर सकती है. अगर बिना जररूत के कोई फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उससे एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा सकता है. मतलब अगर सिर्फ एक ही सिम इस्तेमाल करते हैं लेकिन, फोन में दो सिम लगे हुए हैं तो आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं. कस्टमर के लिए ये चार्जेस मंथली या फिर ईयलरी हो सकती है.

ख़बर ये भी आ रही है कि ट्राई की तरफ से मोबाइल ऑपरेटर्स से मोबाइल फोन और लैंडलाइन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेने का प्लान बनाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप अपने एक सिम को डीएक्टिवेट रखते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.

ट्राई आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में करीब 219 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं. ये सभी मोबाइल नंबर्स ब्लैक लिस्ट कैटेगरी में शामिल किए गए हैं. 

TRAI के मुताबिक़ ये भी कहा गया है कि जिन यूजर्स ने लंबे समय से अपने सिम कार्ड को एक्टिव नहीं किया है उनके नंबर को मोबाइल ऑपरेटर्स बंद नहीं कर रहे हैं, जबकि नियम यह है कि अगर कोई सिम कार्ड लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया गया है तो उसे ब्लैकलिस्ट करके बंद कर देना चाहिए. इस परिस्थिति में ट्राई मोबाइल ऑपरेटर्स पर भारी जुर्माना लगाने की प्लानिंग कर रहा है.

ये भी देखिए: 'JNU' और 'Godhra' को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए दोनों कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्में कब होगी रिलीज