BREAKING:
Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा       दिल्ली की हवा जिंदगी नहीं, 'जहर' है! 3 साल में 2 लाख लोग गंभीर सांस की बीमारी से ग्रसित, चौंकाने वाले हैं सरकार के आंकड़े       भारत और रूस में डील हुई पूरी, सैन्य अभ्यास के लिए सैनिकों और युद्धपोतों के एक्सचेंज पर सहमती, पढ़ें 10 POINTS       CM रेवंत रेड्डी के '3 करोड़ देवी-देवताओं' वाले बयान पर बवाल तेज, बीजेपी का हमला - कांग्रेस का 'हिंदूफोबिक DNA'       'नेहरू ने बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जनता से मांगे थे पैसा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा दावा      

क्या आपने तो नहीं खरीद लिया चोरी का सेंकड हैंड मोबाइल? जा सकते हैं जेल! ऐसे करें चेक

सेंकड हैंड मोबाइल खरीदना किसी मुसीबत से कम नहीं है, अगर आप भी पता करना चाहते हैं कि आपको फोन चोरी का है या नहीं तो आइए यहां हम आपकों इससे जुड़ी सारी जानकारी बताते हैं.

स्मार्टफोन आज के समय में काफी जरुरतमंद डिवाइस बन गया है. आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है. इस साल भारत में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो गए है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें सेंकड हैंड स्मार्टफोन लेना पसंद होता है या फिर उनका बजट उतना नहीं होता जितने में एक नया स्मार्टफोन खरीद पाएं.
 
वहीं देश में काफी फ्रॉड भी बढ़ गए हैं, कुछ मोबाइल विक्रेता चोरी का फोन बेचकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. अगर आप भी सेंकड हैंड फोन लेना का सोच रहे हैं या फिर लेने की तैयारी में है तो यह खबर एक बार जरुर पढ़ ले क्योंकि यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. 

देश में कई केस ऐसे पाएं गए है जिसमें लोगों को चोरी का मोबाइल बेचकर फ्रॉड का शिकार बनाया गया. जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. अगर आप सेंकड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो नीचे दी गए स्टेप्स को फॉलो करके पता लगा सकते हैं कि फोन चोरी का है या नहीं.

इस तरह पता लगाएं फोन चोरी का है या नहीं

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की वेबसाइट में जाना है यह एक सरकारी वेबसाइट है.
  • इसके बाद आपको Citizen Centric Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Know Your Mobile /IMEI Verification में जाना है.
  • जिसके बाद आपको कैप्च और मोबाइल नंबर डालने को बोलेगा, कैप्च और मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा. 
  • ओटीपी पुट करने के बाद आपको फोन का IMEI नंबर डालना है जिसके बाद आपको IMEI Verification का स्टेट्स दिखाई देगा. 
  • अगर आपको IMEI is Valid दिखाई देगा तो आपका फोन चोरी का नहीं है. वहीं अगर ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं देता है तो समझ जाईए आप एक चोरी का फोन खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डार्क चॉकलेट इन रोगियों के लिए है फायदेमंद, जानिए कैसे?